समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के ताजपुर के रहने वाले वैभव सूर्यवंशी का सेलेक्शन पुरुष अंडर-19 टीम में किया गया है। इसकी घोषणा गुरुवार को मेंस अंडर-19 एक दिवसीय चैलेंजर ट्रॉफी MENS UNDER 19 ONE DAY CHALLENGER TROPHY की समाप्ति के बाद की गई है।
इंडिया अंडर-19 की यह टीम विशाखापत्तनम होने वाले अंडर-19 चतुष्कोणीय क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलेगी। यह टूर्नामेंट 14 नवंबर से आयोजित है। इस टूर्नामेंट में भारत की दो टीमें इंडिया ए और इंडिया बी हिस्सा लेगी। इसके अलावा इंग्लैंड और बांग्लादेश की अंडर-19 टीम भाग लेगी।
वैभव सूर्यवंशी मेंस अंडर-19 वनडे चैलेंजर ट्रॉफी में इंडिया-बी की ओर से खेल रहे थे। इस टूर्नामेंट में वैभव सूर्यवंशी ने एक अर्धशतक भी जमाया है। गुरुवार को उसका फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें इंडिया-बी की टीम चैंपियन हुई। इंडिया-ए की टीम उपविजेता हुई।
वैभव सूर्यवंशी का हाल में संपन्न वीनू मांकड़ ट्रॉफी अंडर-19 मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट में काफी शानदार रहा है। वैभव सूर्यवंशी ने पांच मैचों में कुल 393 रन बनाये हैं। एक शतक और तीन अर्धशतक जमाये हैं। वैभव का व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर 139 रन रहा है। इस टूर्नामेंट में बिहार टीम को पांच मैचों में से 2 में जीत और पांच मैचों में हार मिली थी। इस टूर्नामेंट में किये बेहतर प्रदर्शन के आधार पर ही उन्हें बिहार अंडर-23 मेंस टीम के लिए भी चुना गया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े बिहार में एक अनोखी शादी की इन दिनों…
बिहार के मुंगेर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है।…
बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सुर्खियों में बना रहता है. कभी हाजिरी को लेकर तो…
बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा को फिर से आयोजित करने की मांग को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/मोरवा :- मोरवा पीएससी से जुड़े सूर्यपुर एपीएचसी…
दूरसंचार नियामक भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सोमवार को टैरिफ नियमों में संशोधन किया…