समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला के विभिन्न प्रखंडों में संचालित हो रहे ‘द उम्मीद पाठशाला’ के बच्चों के बीच बाल दिवस बनाया गया। दलसिंहसराय प्रखंड में श्वेता गुप्ता (सह – संस्थापिका) के नेतृत्व में, मोरवा प्रखंड में अभिषेक, विद्यापति प्रखंड में खुशबू , कल्याणपुर प्रखंड में कुमकुम कुमारी के नेतृत्व में बनाया गया। वही समस्तीपुर नगर निगम के मालगोदाम चौक पर स्थित ‘द उम्मीद पाठशाला’ पर बच्चों के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को छात्रों को अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में समस्तीपुर नगर निगम की मेयर अनीता राम के पति प्रोफेसर भुवनेश्वर राम, बिहार एन०जी०ओ संघ के सचिव संजय कुमार बबलू, यूथ मोटीवेटर मोटीवेटर सह मिथिला पेंटिंग नाम से प्रसिद्ध कलाकार कुंदन कुमार राय व अखिल विद्यार्थी परिषद के जिला प्रमुख डॉ. स्मित झा उपस्थित हुए।
द उम्मीद के संस्थापक सह अध्यक्ष अमरजीत यादव ने बताया कि बाल दिवस के दिन हमें इस बात पर विचार करना चाहिए कि आजादी के इतने बरसों बाद भी बच्चे बाल मजदूरी और यौन शोषण का शिकार हो रहे हैं। उनका बचपन तबाह हो रहा है। बड़ी तादाद में बच्चे नशा की लत में, कुपोषण के शिकार हो रहे हैं। हालांंकि बच्चों के लिए मिड डे मील, फ्री शिक्षा, छात्रवृति जैसी कई योजनाएं सरकार ने बनाई हैं लेकिन अभी भी इस दिशा में काफी काम करना बाकी है।
बच्चों को बाल व्यापार, यौन दुर्व्यवहार, बाल विवाह, बाल श्रम, खराब स्वास्थ्य व शिक्षा, कुपोषण जैसी समस्याओं से बाहर निकालना होगा। ‘द उम्मीद’ जरूरतमंद और स्लम बच्चे शिक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। बच्चे देश का भविष्य है, कल हैं। इसे संवारना होगा। मौके पर ‘द उम्मीद’ टीम के आदेश , नवनीत, अमन, ललित, नन्द किशोर, सुमित भारती, अन्नू,पूजा, हेमा, सुमन, ज्योति आदि उपस्थित थे।
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…