समस्तीपुर/उजियारपुर : समस्तीपुर में पूर्व से चले आ रहे जमीनी विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उजियारपुर थाना क्षेत्र के पचपैका का गांव की है। मृतक युवक की पहचान धनेश्वर प्रसाद महतो के पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों का बताना है कि महज तीन कट्ठा जमीन को लेकर वर्षों से विवाद चल रहा था।
1982 में भी इसी जमीन को लेकर एक हत्या हुई थी। इसके बाद मामला थोड़ा ठंडा पड़ गया। लेकिन 16 नवंबर को एक बार फिर विवाद को लेकर सब्जी बेचकर लौट रहे मृतक के भाई के साथ आरोपी पक्ष के लोगों के द्वारा मारपीट और लूटपाट की गई थी जिसकी प्राथमिक की दलसिंहसराय थाने में दर्ज कराई गई थी। अभी पुलिस उस मामले में कोई कार्रवाई भी नहीं की थी। इस बीच देर शाम आरोपी पक्ष के विनोद महतो, मिथिलेश महतो और महेश महतो ने घर के पास खड़े युवक सोनू की गोली मारकर हत्या कर दी।
मृतक के परिजन आरोपियों को पकड़ने की कोशिश किया तब आरोपी पक्ष के तरफ से रोड़ेबाजी की गई। मृतक के परिजनों का आरोप है कि जिस वक्त यह घटना हुई थी महज 50 फीट की दूरी पर उजियारपुर थाने की पुलिस वहां मौजूद थी। लेकिन पुलिस के तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। गोली लगने के बाद जब युवक गिर पड़ा तब पुलिस के द्वारा उसे उठाकर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…