समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

BPSC में सफलता प्राप्त करने बाद गांव पहुंचने पर सुंदरम का गाजे-बाजे के साथ हुआ स्वागत

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर/उजियारपुर :- समस्तीपुर जिले के उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत बैकुंठपुर ब्रहण्डा पंचायत के पचपैका गांव के अवधेश कुमार चौधरी के पुत्र सुंदरम शानंद के बीपीएससी 67वीं परीक्षा में 174वां रैंक हासिल करने बाद में गांव पहुंचने पर गाजे बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इनके इस सफलता से गांव के लोगों में हर्ष का माहौल बना हुआ है। समस्तीपुर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष रीतेश कुमार चौधरी व जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव मुकेश कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से उनके गांव जा कर सम्मानित किया।

इस दौरान रितेश कुमार ने कहा की सुंदरम का चयन नगर निगम के ई०ओ० के पद पर हुआ है। इससे पूर्व वह भारतीय रेलवे में गुजरात के बड़ोदरा मंडल में चीफ कमर्शियल सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत थें। सुंदरम नौकरी से पूर्व में युवा कांग्रेस से जुडे़ हुए थे। मौके पर विजेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व मुखिया विजय कुमार चौधरी, पूर्व लोकसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष रजनीश कुमार बब्लू, पंसस विजय कुमार, राज विरेंद्र राय, सोनू चौधरी आदि लोग मौजूद थें।

ProductMarketingAdMaker 14102019 082310

20201015 075150