विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन के पास चलती ट्रेन से गिरा मासूम, रेफर, अब तक अभिभावक का नहीं चला पता
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर :- हाजीपुर-बछवाड़ा रेलखंड पर बुधवार को विद्यापतिधाम रेलवे स्टेशन से पूरब गुमटी संख्या-7 के समीप चलती ट्रेन से एक मासूम गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र विद्यापतिनगर में भर्ती कराया, जहां से उसे समस्तीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार बुधवार को दिन में करीब एक बजे पाटलिपुत्र से बरौनी जा रही स्पेशल सवारी गाड़ी (03284) से एक बच्चा गुमटी संख्या 7 (मऊ ढाला) के समीप गिर गया। बच्चे की उम्र 5-6 वर्ष बताई जा रही है। उक्त मासूम को बेहोशी की अवस्था में स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक मासूम के अभिभावक का पता नहीं चल सका था।