समस्तीपुर स्थित वीनस-वन के फूड कोर्ट में होगा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल का प्रसारण
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शहर में मोहनपुर रोड स्थित वीनस वन के फूड कोर्ट में बुधवार को वर्ल्ड कप क्रिकेट के सेमीफाइनल मैच का लाइव प्रसारण किया जाएगा। इसके बारे में वीनस वन के प्रोपराइटर मनीष अग्रवाल व रजनीश अग्रवाल ने बताया कि भारत में चल रहे वर्ल्ड कप क्रिकेट का पहला सेमीफाइनल मैच बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगा। भारत अभी तक वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारा है। इसलिए दर्शकों के रोमांच को बढ़ाने के लिए फूड कोर्ट में बड़े पर्दे पर सेमीफाइनल मैच का प्रसारण किया जाएगा।
जहां दर्शकों के लिए पहली बार 100 रुपए से कॉम्बो फ्रेशर्स की व्यवस्था होगी। दर्शक मैच के साथ ब्रेकफास्ट व लंच का भी आनंद लेंगे। बताया गया कि गुरुवार को भी वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया व साउथ अफ्रीका के बीच का भी सीधा प्रसारण फूड कोर्ट में होगा।