विशनपुर चौक पर अवैध रुप से संचालित दवा दुकान में छापेमारी, सभी दवाओं को किया गया जब्त
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के संचालित दवा दुकानों के विरुद्ध अब औषधी विभाग ने फिर से कार्रवाई तेज कर दी है। औषधी विभाग की कार्रवाई से अवैध रुप से दवा बेचने एवं खरीदने वाले दूकानदारों के बीच हड़कंप मच गया है। इस कड़ी में समस्तीपुर प्रखंड के विशनपुर चौक स्थित बिना लाईसेंस के संचालित न्यू शिवम मेडिकल हॉल में छापेमारी की गयी है। इस दौरान सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया। इस संबंध में औषधी विभाग के एडीसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की है।
जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार न्यू शिवम मेडिकल हॉल बिना लाईसेंस के ही संचालित हो रहा था। जिसकी गुप्त सूचना पर सदर एसडीओ दिलीप कुमार के द्वारा प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट एवं सशस्त्र बलों के साथ औषधी विभाग की टीम द्वारा 27 नवंबर को छापेमारी की गयी। इस दौरान टीम में शामिल औषधी विभाग के डीआई विनीता एवं मो. जमीलूर रहमान की उपस्थिति में औषधी विक्रय की जांच की गयी।
जांच के दौरान पाया गया कि औषधी विक्रय प्रतिष्ठान अवैध रुप से संचालित है। साथ ही संस्थान द्वारा अवेध रुप से दवाओं की खरीद – बिक्री एवं भंडारण किया जाता है, जोकि औषधी एवं अंगराग अधिनियम 1940 की विभिन्न धाराओं का उल्लंघन है। इसी अधिनियम की धारा के तहत यह दंडनीय अपराध है। छापेमारी के दौरान उक्त दवा दुकान में कुल 65 प्रकार की औषधियों को प्रपत्र 16 में सूचीबद्ध करते हुए सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया। साथ ही जब्त दवाओं में शिड्यूल एच और शिड्यूल एचवन की औषधियां भी भंडालित पायी गयी। जिसका विक्रय फार्मासिस्ट की देखरेख में होना है।
इधर, दूसरी ओर औषधी विभाग की टीम ने ताजपुर थाना क्षेत्र के हलई बाजार स्थित मां दुर्गा ड्रग इंटरप्राईजेज में भी जांच पड़ताल की। इस दौरान उक्त दवा दुकान में भी अनियमितता पायी गयी। जिसके कारण औषधी विभाग के एडीसी निलीमा कुमारी ने दवा दूकानदार से कारण पृच्छा किया है। एडीसी ने बताया कि संतोष जनक जवाब नहीं दिए जाने के बाद दवा दुकानदार के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।