समस्तीपुर :- डीएम योगेन्द्र सिंह ने सभी राजनीतिक दलों से मतदाता सूची बनाने के काम में सहयोग करने की अपील की। वे शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के सभागार में राजनीतिक दलों के साथ बैठक कर रहे थे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को डीएम ने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत दावा/ आपत्ति की तिथि 9 दिसंबर तक है। वहीं 25 व 26 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दावा/आपतियों का निष्पादन करने की तिथि 26 दिसंबर है। वहीं 5 जनवरी 2024 मतदाता सूची का अंतिम रूप से प्रकाशन किया जाएगा। डीएम ने मतदाता सूची के काम को सफल बनाने के लिए सभी दलों से प्रत्येक मतदान केन्द्र के लिए मतदान केन्द्र स्तरीय अभिकर्ता नियुक्त करने की अपील की।
उन्होंने कहा कि 25 व 26 नवंबर को दावा व आपत्ति के विशेष अभियान के तहत सभी बीएलओ अपने मतदान केंद्रों पर दावा/आपत्ति प्राप्त करेंगे। डीएम ने सभी दलों से मृत व डुप्लीकेट मतदाता का नाम विलोपित कराने में बीएलओ को सहयोग करने का भी अनुरोध किया गया ताकि मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। डीएम ने महिलाओं व युवाओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए बीएलओ को मदद करने का भी आह्वान किया गया।
उन्होंने बताया कि ईवीएम/वीवी पैट का प्रथम स्तरीय जांच जितवारपुर स्थित वेयर हाउस में चल रही है। सभी दलों के प्रतिनिधि वहां प्रतिदिन उपस्थित रहे। उन्होंने 13 व 14 नवंबर को होने वाले मॉक पोल में भी सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया। बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी, भाजपा, राजद, जदयू, आप, बीएसपी, सीपीएम, सीपीआई माले समेत राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…