शराब मिलने पर होटल होगा सील, मालिकों पर भी कार्रवाई करेगी समस्तीपुर मद्यनिषेध
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- शराबबंदी को सख्ती को लागू करने के लिए जिला प्रशासन लगातार कड़े एक्शन ले रहा है। जिले में अब होटल, ढाबा वैंक्वेंट हाॅल में शराब मिलने पर उसे सील कर दिया जाएगा, इसके साथ ही होटल संचालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने को लेकर समस्तीपुर मद्यनिषेध के अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने होटल संचालकों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि शादी समारोह या अन्य कार्यक्रमों में होटल में रहने वाले व्यक्तियों को किसी भी स्थिति में शराब सेवन की अनुमति नहीं दे। अगर ऐसी सूचना पाई गई तो तत्काल छापेमारी कर उसे सील करते हुए संबंधित संचालक पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर मद्यनिषेध विभाग द्वारा जारी…#Samastipur @Bihar_PER @DM_Samastipur pic.twitter.com/vEA5MhJJWY
— Samastipur Town (@samastipurtown) November 27, 2023