समस्तीपुर :- तनिष्क प्राचीन विरासत कलाकृतियों के शाश्वत आकर्षण को सम्मानित कर रहा है। इस धनतेरस के अवसर पर तनिष्क समस्तीपुर दे रहा है 25 प्रतिशत तक की छूट। स्वर्ण आभूषणों की मेकिंग पर तथा हीरे के आभूषणों के मूल्य पर 25 प्रतिशत तक की छूट। साथ ही साथ 100 प्रतिशत तक मूल्य पुराने गहनों की एक्सचेंज पर भी तनिष्क के द्वारा दिया जा रहा है। तनिष्क के एरिया बिजनस मैनेजर अभिरुप बोस ने कहा की धरोहर कलेक्शन पुरानी और नई विरासतों को खूबसूरती से जोड़ रहा है। पीढ़ियों को विरासत और पुरानी यादों की भावना से एक साथ ला रहा है। धरोहर सिर्फ एक कलेक्शन नहीं, बल्कि यह उन हृदयस्पर्शी नरेटिव्ज का जश्न है जिन्होंने शानदार अतीत को आकार दिया है। यह पीढ़ियों से चली आ रही परंपराओं का एक प्रमाण है, इसमें कई कीमती यादें शामिल हैं, जो हमें बताती हैं कि हम कौन हैं। धरोहर के साथ तनिष्क प्राचीन जमाने की कहानियों में एक नया अध्याय पेश कर रहा है बेस्ट गोल्ड एक्सचेंज ऑफर।
शोरूम के मैनेजर अनिरुद्ध सिंह ने बताया की इस दिवाली पर किसी भी ज्वेलर से खरीदे हुए पुराने सोने को एक्सचेंज करके तनिष्क के गोल्ड या डायमंड आभूषण खरीद सकते हैं। 22 कैरेट से ऊपर के पुराने सोने के आभूषणों के लिए तनिष्क में 100% * एक्सचेंज वैल्यू दिया जाता है। इसमें ग्राहकों को उनके सोने का सबसे अच्छा मूल्य मिलता है। तनिष्क की यह एक्सचेंज पाॅलिसी ग्राहकों के लिए उनके पुराने सोने को तनिष्क के नए डिजाइन्स से अपग्रेड करने का स्वर्ण अवसर है। भारत भर में सभी तनिष्क स्टोर्स में इस ऑफर का लाभ उठाया जा सकता है। यह ऑफर सिर्फ सीमित समय के लिए ही लागू रहेगा। तनिष्क के हर स्टोर में ‘गोल्ड स्टैंडर्ड’ सुरक्षा नियमों का पालन किया जाता है।
अगर आप SBI CREDIT से तनिष्क में शॉपिंग करते है तो आपको मिलता है 4 हजार तक का कैश बैक। शर्त ये है शॉपिंग कम से कम 80 हजार की होनी चाहिए तभी आपको कैश बैक का लाभ मिल सकता है।
अनिरुद्ध कुमार ने बताया की तनिष्क में जो गोल्डन हार्वेस्ट प्लान चलता है वह समस्तीपुर के लोगों को काफी पसंद आ रहा है और गोल्डन हार्वेस्ट के माध्यम से यहाँ बहुत सारे लोगों ने ज्वेलरी की खरीदारी की है और हजारों की संख्या में लोगों ने गोल्डन हार्वेस्ट को इनरोल किया है। गोल्डन हार्वेस्ट के बारे में उन्होंने बताया की यह एक ऐसा प्लान है जिसमे थोड़े-थोड़े अमाउंट जमा करके आप अपनी मनपसंद गोल्ड या फिर डायमंड की ज्वेलरी खरीद सकते है। साथ ही अनिरुद्ध कुमार ने बताया की गोल्डन हार्वेस्ट पर तनिष्क बेहतर बोनस भी देती है। इसके साथ उन्होंने ग्राहकों को दिवाली की अग्रिम शुभकामनाये भी दी।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…