दरभंगा में तीन वर्ष पहले हुए 5 करोड़ रुपये के सोना लूटकांड मामले में समस्तीपुर से एक और आरोपित धराया
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दरभंगा :- दरभंगा नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने शहर के बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स लूटकांड मामले में एक और आरोपित को समस्तीपुर जिले से गिरफ्तार किया है। वह समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के रुपौली गाछी टोला का रहने वाला चंदन राय उर्फ करण बताया गया है। बता दें कि 9 दिसंबर 2020 को अपराधियों ने अलंकार ज्वेलर्स में लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसको लेकर अलंकार ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार लाठ ने दरभंगा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
इसमें उन्होंने कहा था कि दुकान खुलते ही पांच अपराधी पिस्तौल लेकर उनकी दुकान में घुस गए। अपराधियों ने तिजोरी से निकालकर दो बैग में सोने से बने जेवरात को भर लिया। उसके बाद सभी अपराधी भागने लगे। इसी दौरान दुकान के कर्मियों व स्थानीय लोगों ने अपराधियों का पीछा किया।
पीछा करने के दौरान अपराधियों ने फायरिंग की। इसमें बगल की दुकान के स्टाफ राजकुमार को गोली लग गई। कुछ दूर जाने के बाद अपराधियों ने एक बड़े झोले को छोड़ दिया। वहीं दूसरा झोला लेकर फरार हो गया। दुकान मालिक ने करीब पांच करोड रुपए के जेवरात लूटने की बात बताई थी। इस मामले में अभी तक दो किलो 810 ग्राम सोने के जेवरात व नगद 30 लाख रुपए जब्त किये जा चुके हैं।
इस मामले में समस्तीपुर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से कई लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। जिनके पास से कई किलो सोना बरामद किया भी गया था। दरभंगा नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी के डर से चंदन हैदराबाद भाग गया था। उसे समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार गया है। उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।