समस्तीपुर/पटोरी : समस्तीपुर जिले के पटोरी में बारात के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
मृतक की पहचान शिव शंकर राय के रूप में की गई है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे है। सभी घायलों का इलाज अलग-अलग निजी क्लीनिक में जारी है। मामला पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव की है। इस घटना से आक्रोशित लोगों ने चंदन चौक के पास पटोरी – मदुदाबाद, पटोरी – समस्तीपुर मार्ग को जमकर आगजनी किया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि तारा धमौन गांव के संजय राय की पुत्री की शादी में बिशनपुर पहाड़पुर से बारात पहुंची थी। दरवाजा लगने के दौरान डीजे पर डांस करने को लेकर विवाद हो गया। इस दौरान दोनों तरफ से जमकर नोकझोंक हुई। दरबाजा लगने के बाद बाराती पक्ष के लोग खाना खाकर लौट रहे थे। इसी बीच देर रात पहले से घात लगाए असामाजिक तत्व के लोगों ने धमौन रेलवे गुमती के पास अचानक हमला कर दिया। इस घटना में शिव शंकर राय नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख़्मी हो गए।
आनन-फानन में सभी घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया। इस घटना से नाराज लोगों ने चंदन चौक के पास सड़क जाम कर आगजनी किया। घटना को लेकर इलाके में तनाव व्याप्त है। वहीं पुलिस मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रित करने में जुटी है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वाधान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर सर्किट हाउस में बिहार विधानसभा…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- नगर थाना में पदस्थापित विनोद कुमार…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले दलसिंहसराय अनुमंडल के बसढ़िया…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…