फांसी पर चढ़ा दो अगर उसने… संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले युवक के पिता की दो टूक
संसद की सुरक्षा में बुधवार को तब बड़ी चूक देखने को मिली, जब दो युवक लोकसभा की विजिटर्स गैलरी से अचानक नीचे कूद गए। इसके बाद देश की संसद में हड़कंप मच गया। दोनों को वहां मौजूद सांसदों ने दबोच लिया और बाद में दिल्ली पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया। दोनों युवकों में से एक का नाम सागर है, जबकि दूसरे का नाम मनोरंजन है। मनोरंजन के पिता देवराज ने अपने बेटे की हरकत को गलत बताया है और कहा है कि अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है, तो उसे फांसी पर चढ़ा दिया जाना चाहिए।
मनोरंजन के पिता देवराज ने बताया कि यह गलत है, किसी को भी ऐसा कुछ नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा, ”अगर मेरे बेटे ने कुछ अच्छा किया होता, तो बेशक मैं उसका समर्थन करता, लेकिन अगर उसने कुछ गलत किया है तो मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। अगर उसने समाज के लिए कुछ गलत किया है तो उसे फांसी दी जाए।” वहीं, संसद के भीतर दो लोगों द्वारा सुरक्षा में सेंध लगाए जाने के अलावा, संसद परिसर के बाहर भी दो और लोगों को गिरफ्तार किया गया। इसमें से एक नीलम नाम की लड़की है, जिसने बाहर काफी बवाल काटा। नीलम की मां ने बताया है कि वह बेरोजगारी की वजह से काफी परेशान थी।
हरियाणा के जिंद में नीलम की मां ने कहा, ”वह बेरोजगारी की वजह से काफी परेशान थी। मैंने उससे बात की थी, लेकिन उसने दिल्ली के बारे में कुछ नहीं बताया। वह मुझसे कहती रहती थी कि वह काफी पढ़ी-लिखी है और कोई नौकरी नहीं है, ऐसे में बेहतर है कि मर ही जाए।” नीलम हिसार की रहने वाली है और उसने सिविल सर्विसेज की तैयारी भी की है। नीलम के भाई का दावा है कि वह कुछ साल पहले दिल्ली की सीमा पर सालभर तक चले किसान आंदोलन में भी हिस्सा ले चुकी है।
लोकसभा की दर्शक दीर्घा से दो लोग सदन में कूदे
बता दें कि लोकसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को अपराह्न करीब एक बजे दर्शक दीर्घा से अचानक दो लोग सदन के भीतर कूदे और धुआं फैला दिया जिसके बाद कार्यवाही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। घटना के तत्काल बाद दोनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि लोकसभा अपने स्तर पर जांच कर रही है तथा इस बारे में दिल्ली पुलिस को भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रारंभिक जांच से इस बात का पता चला है कि जो धुआं सदन में फैलाया गया था, वह साधारण था। उन्होंने कहा कि यह सनसनी फैलाने के लिए किया गया था और इसे लेकर चिंता की कोई बात नहीं है।