रोसड़ा में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष, अपने ही चचेरे भाई और चाचा को मारी गोली
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- इस वक्त की बड़ी खबर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां बाघोपुर में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्र को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया है। गोली मारने वाला जख्मी का चचेरा भाई ही बताया जा रहा है।
जख्मी की पहचान राजकुमार महतो और उसके पिता राम सिंह महतो के रूप में की गई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि खेत पर आड़ी बनाने के दौरान चचेरे भाइयों के बीच मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान शिवशंकर महतो ने अपने चचेरे भाई और चाचा को को गोली मार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद शिवशंकर महतो फरार हो गया। जख्मी पिता-पुत्र को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुटी हुई है। एसपी विनय तिवारी ने समस्तीपुर टाउन मीडिया को बताया की जमीनी विवाद में चचेरे भाई ने ही चाचा और चेचेरे भाई को गोली मारी है। घटना की जानकारी मिलते ही रोसड़ा पुलिस की एक टीम जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया है वहीं एक दूसरी टीम के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिये छापेमारी की जा रही है।
वीडियो :