समस्तीपुर :- नए साल के आगमन पर फूलों का बाजार भी खूब महक रहा है। खरमास में फूलों का प्रयोग कम ही हो रहा है तो नए साल को लेकर कीमतों पर महंगाई का साया भी खूब नजर आ रहा है। बाजार में तीन सौ से 15 सौ रुपये तक नए साल के फूल और गुलदस्ते भी खूब डिमांड में रहे।
वर्ष 2023 को बॉय-बॉय और 2024 के स्वागत के लिए हर वर्ग उत्साहित नजर आ रहा है। नए साल के स्वागत के लिए किसी ने कोई चूक नहीं की है। कोई सादगी से तो कोई पार्टियों का आयोजन कर नव वर्ष के पहले दिन स्वागत करने की तैयारी में है। मॉल्स, रेस्तरां और अधिकांश दुकानें फूलों और गुब्बारों से सजाया जा रहा है।
शहर में जगह-जगह फूलों की दुकानें रविवार की रात से ही सज गई है। हैंडल और डलिया बुके की मांग सबसे अधिक है। इनकी कीमत 300 से 1500 रुपये तक रही। गुलाब फूल के गुलदस्ते 50 रुपये से 300 रुपये तक बिक रहे हैं। वहीं, गुलाब का एक फूल 20 से 30 रुपए में बिक रहा है। शहर के मोहनपुर रोड स्थित ड्रीम्स फ्लावर डिकोरेटर के संचालक विक्की कुमार ने बताया कि फूलों में सर्वाधिक बिक्री गुलाब, गलार्डियां, बडरें पैराडाइज, लिली, जर्विरा आदि हो रही है। 1 जनवरी को लेकर उन्होंने भी फूलों का स्टाॅक मंगवा लिया है।
नए साल पर लोग आपस में मिल-जुल कर प्यार बांटते है। वहीं एक-दूसरे के गुलाब के फूल भेंट कर गले मिलते है। नूतन वर्ष 2024 की तैयारी समस्तीपुर में जोरों पर चल रही है। एक दूसरे को गुलाब का फूल एवं गुलदस्ता देने के लिए भी लोग आर्डर देना प्रारंभ कर दिए है।
इसी क्रम से सबसे अधिक लोग बेंगलुरू और कोलकाता का गुलाब अधिक पसंद करते हैं, क्योंकि गुलाब पूरी तरह सुर्ख लाल होता है। लोग को मानना है कि लाल रंग को शुभ और प्यार का प्रतीक होता है। उक्त कारण को लेकर एक दूसरे को गुलाब भेंट का नूतन वर्ष की बधाई देते है। विक्की कुमार ने बताया कि गुलाब का फूल का बिक्री काफी अच्छी होती है। सबसे अधिक बिक्री बंगलुरू और कोलकाता का गुलाब का फूल का है। इसके अलावा लोकल गुलाब का फूल भी बाजार में है।
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…
दिल्ली में सोमवार को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की गई।…