समस्तीपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन, युवाओं ने किया 46 यूनिट रक्तदान
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं समस्तीपुर की सामाजिक संस्था द उम्मीद के संयुक्त तत्त्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ डॉ. एसएमएएस रजी की अध्यक्षता में की गई। नेतृत्व कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. महेश कुमार चौधरी ने किया।
इस दौरान अध्यक्ष डॉ. रजी के द्वारा वी.डी. केशव, ह्यूमनीटेरियन एम्बेसडर एण्ड इंटरनेशनल कॉर्डिनेटर यूक्रेन एण्ड श्रीलंका -सह -सचिव, भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी समस्तीपुर, डॉक्टर प्रदीप कुमार, लैब टेकनिशियन नवीन कुमार एवं अविनाश कुनार को माला, पाग एवं चादर देकर सम्मानित किया। डॉ. रजी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान करना मानवता की परम पूजा है। रक्तदान महादान है। रक्तदान जीवनदान है। रक्तदान करने से रक्तदाता के शरीर में नये रक्त कोशिकाओं का निर्माण होता है। जो रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक है। तीन महीने के अन्तराल पर रक्तदान किया जा सकता है।
वहीं वीडी केशव ने कहा कि रक्तदान करने से जरूरतमंद लोगों को जीवन तो मिलता ही है साथ ही रक्तदाता को रक्तचाप संबंधी समस्याएँ नहीं होती, कैंसर नहीं होता एवं त्वचा की कांति बनी रहती है। इसलिए रक्तदान करना चाहिए। द उम्मीद के संस्थापक अमरजीत कुमार, हेमा कुमारी, नवनीत, आदेश, सुमित आदि ने रक्तदाताओं को रक्तदान हेतु प्रेरित किया। इस रक्तदान शिविर में 46 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
वीडियो :
समस्तीपुर कॉलेज, समस्तीपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के पाँचवे दिन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं द उम्मीद, समस्तीपुर के संयुक्त तत्त्वावधान में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।#Samastipur #BloodDonation #BloodDonationCamp pic.twitter.com/PUy6hv8t1T
— Samastipur Town (@samastipurtown) December 16, 2023