समस्तीपुर: पत्नी और उसके दूसरे पति समेत ससुराल वालों पर छोटू की हत्या करने का परिजनों ने लगाया आरोप
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- चकमेहसी थाना क्षेत्र के सोमनाहा निवासी छोटू महतो की मौत मामले में उसके भाई चंदन कुमार ने छोटू की पत्नी व ससुराल वालों के साथ पत्नी के दूसरे पति पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस संबंध में चंदन ने मुफस्सिल थाने में देर शाम आवेदन दिया।
पुलिस को दिए गए आवेदन में मृतक के भाई ने छोटू की पत्नी सिंकु देवी, उसके ससुर वारिसनगर के मटुआ निवासी रामसकल महतो के अलावे कमलेश कुमार, लगुनियां रघुकंठ के उपेंद्र महतो, राजू कुमार सहित अज्ञात पर हत्या कर लाश फेंकने का आरोप लगाया है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिजन के आवेदन पर जांच पड़ताल की जा रही है। हत्या के कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। पुलिस कई बिंदुओं पर मामले की गहराई से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दिए गए आवेदन में चंदन ने कहा है कि उसके भाई छोटू की शादी 2019 में वारिसनगर थाना के मटुआ निवासी रामसकल महतो की पुत्री सिंकु से हुई थी। लेकिन शुरु से ही वह उसके भाई छोटू के साथ नहीं रहना चाहती थी। वह छोटू को प्रताड़ित भी करती थी। पिछले दो वर्षों से सिंकु देवी अपने मायके में ही रहती थी। छोटू भी कभी कभार ससुराल जाया करता था।
थानेश्वर मंदिर में रचायी थी शादी :
चंदन ने आवेदन में कहा है कि 29 नवंबर को छोटू को पता चला कि सिंकु थानेश्वर स्थान मंदिर में राजू कुमार नामक लड़के से शादी कर रही है। इसकी जानकारी भाई को देते हुए छोटू थानेश्वर स्थान के लिए निकल गया। जिसके बाद उसका कोई पता नहीं चला और एक दिसंबर को गरुआरा चौर में सड़क किनारे उसकी लाश मिली। चंदन के अनुसार सिंकु देवी ने राजू कुमार के साथ अपने पिता रामसकल महतो, मामा उपेंद्र महतो एवं अन्य की उपस्थिति में शादी की। जिसका विरोध करने के कारण उक्त लोगों ने उसकी हत्या की।
झाड़ी में मिली थी छोटू की लाश :
विदित हो कि एक दिसंबर की दोपहर मुफस्सिल थाना के गरुआरा चौर में सड़क किनारे झाड़ी में एक युवक की लाश मिली। जिसकी सूचना पर काफी लोगों की भीड़ उमड़ गयी। जिसके बाद उसकी पहचान छोटू के रुप में की गयी। फिर इसकी सूचना परिजनों को दी गयी थी, तो घटना में नया मोड़ गया। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया।