समस्तीपुर :- समस्तीपुर शहर के काशीपुर स्थित आईआईटी और मेडिकल की तैयारी कराने वाली संस्थान एजुकेटर्स द्वारा आगामी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में नामांकन के लिए ESAT-2024 (एजुकेटर्स स्कॉलरशिप कम एडमिशन टेस्ट-2024) 24 दिसंबर 2023 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि यह स्कॉलरशिप टेस्ट संस्थान के तरफ से प्रत्येक वर्ष निःशुल्क आयोजित की जाती है जिसके माध्यम से छात्र ब्रांडेड टैब,बाइसाइकिल, घड़ी और अन्य आकर्षक ईनाम के साथ एजुकेटर्स में पढ़ाई के लिए 100% तक छात्रवृति प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कॉलरशिप टेस्ट में कक्षा 5 से कक्षा 10 तक छात्र शामिल हो सकते हैं।
परीक्षा का प्रारूप बताते हुए संस्थान के फाउंडर डायरेक्टर प्रवीण झा ने बताया कि 25 मिनट के इस टेस्ट में मैथ्स, रीजनिंग, फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी से 5-5 प्रश्न होंगे जो छात्र के पिछले कक्षा के पाठ्यक्रम से होगा ,कुल 25 प्रश्न के लिए 100 अंक रहेगा और एक चौथाई नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
एजुकेटर्स के सीईओ डॉक्टर प्रदीप प्रांजल ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस टेस्ट के माध्यम से 100% तक स्कॉलरशिप प्राप्त कर राहुल (आईआईटी, बॉम्बे), अक्षत (आईआईटी ,रुड़की), लाल कुमार (आईआईटी, बी एच यू), अभिनय (आईआईटी, पटना), अभिनव (आईआईटी, आईएसएम,धनबाद), अभय (एन आई टी,नागपुर), पवन (गुआहटी मेडिकल कॉलेज), आदर्श (एम्स देवघर), राजू (भागलपुर मेडिकल कॉलेज), गुंजन (मधेपुरा मेडिकल कॉलेज) सहित कई बच्चों ने एजुकेटर्स में पढ़ाई की और सफलता प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि इस टेस्ट में शामिल होने के लिए दिनांक 23-12-2023 दिन शनिवार तक संस्थान के कार्यालय से निःशुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्राप्त किया जा सकता है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…