समस्तीपुर : सियासी गलियारों में मंदिर, मस्जिद और मदरसे के बाद मांस की इंट्री हो गई है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह के हिंदुओ से झटका मीट खाने का आग्रह किये जाने वाले बयान पर आरजेडी विधायक और उप मुख्य सचेतक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने पलटवार करते हुए कहा है कि पिछले 10 सालों में इन्होंने कुछ वैसा काम नहीं किया है जिसको लेकर यह बात कर सके जनता इनसे सवाल न पूछे उनको भड़काने के लिए बीजेपी के लोगों के द्वारा इस तरह के विवादित बयान देते है।
उन्होंने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है कि ऐसे लोग नेता बने हुए है जो देश को बांटने का काम, घृणा फैलाने का काम, देश को कमजोर करने का काम करते है। जबकि हमारा संकल्प होना चाहिए कि भाई भाई को मिलाकर रखना, नफरत को दूर करना, देश को जोड़ने का काम करना चाहिए लेकिन दुर्भाग्य है कैसे लोग सत्ता में बैठे हैं जो इस तरह का बयान देकर लोगों के बीच नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं।
वहीं अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने 141 सांसदों को निलंबित किए जाने को लेकर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है कि आजादी के बाद इतनी बड़ी संख्या में सांसदों को निलंबित किया गया है। घटना क्या थी कि संसद के अंदर जो घटनाएं घटी। होना यह चाहिए था कि जिस संसद के द्वारा पास निर्गत किया गया था उस पर कार्रवाई होनी चाहिए। यह पूरा देश मांग कर रहा है । निश्चित तौर पर सुरक्षा में चूक हुई है, लेकिन आज इस पर सवाल उठाने वाले सांसदों पर उल्टा कार्रवाई की गई है।
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…
बिहार में दूसरी बार महिला कबड्डी विश्व कप होगा। राजगीर खेल अकादमी के इंडोर हॉल…