जितवारपुर चौथ गांव में बाइक सवार युवक बुजुर्ग साइकिल सवार को ठोकर मार हुआ फरार, वृद्ध की मौत
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जितवारपुर चौथ गांव में मंगलवार शाम साइकिल से जा रहे बुजुर्ग को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। हादसे में साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक साइकिल सवार गांव के ही रामलाल राय (70 वर्ष) हैं। घटना की सूचना पर मुफस्सिल पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र छोटू कुमार ने बताया कि उनके पिता मंगलवार शाम में साइकिल से चौक की ओर जा रहे थे।
इसी दौरान मस्जिद के पास बिशनपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार ने तेजी से उनकी बाइक में ठोकर मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। हो-हल्ला होने पर जुटे लोगों ने आनन-फानन में जख्मी को सदर अस्पताल लाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।