समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

SamastipurNEWS

समस्तीपुर के दो क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और मो. आलम ने कूच बिहार ट्राॅपी में झारखंड के खिलाफ मचाया धमाल

IMG 20231027 WA0021

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े 

समस्तीपुर :- कूच बिहार ट्रॉफी के अंतर्गत झारखंड के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में बिहार टीम से खेल रहे समस्तीपुर जिला के दो क्रिकेटरों ने धमाल मचा दिया। एक तो पहले से धमाल मचा रहा था और दूसरा आज उसमें जुड़ गया। इन क्रिकेटरों का नाम है वैभव सूर्यवंशी और मोहम्मद आलम है। वैभव सूर्यवंशी ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी, चैलेंजर ट्रॉफी और चतुष्कोणीय इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपने बल्ले से अलग पहचान बनाई है और शुक्रवार को उस कड़ी में मोहम्मद आलम का नाम भी जुड़ गया।

मोहम्मद आलम ने बीसीसीआई के अपने पहले मैच में शानदार शतक जमाया। वैभव सूर्यवंशी (151 रन) और मोहम्मद आलम (नाबाद 157 रन) के शानदार शतकों की बदौलत बिहार ने झारखंड के खिलाफ इस मैच में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 404 रन का विशाल स्कोर बना लिया है। अनूप कुमार सात रन बना कर मोहम्मद आलम का साथ दे रहे हैं।

IMG 20231130 WA0066

IMG 20230604 105636 460

जमशेदपुर के कीनन स्टेडियम में शुक्रवार (1 दिसंबर) से शुरू इस मुकाबले में टॉस बिहार के कप्तान अनिमेष कुमार ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। सलामी जोड़ी चंदन कुमार और वैभव सूर्यवंशी ने अच्छी शुरुआत की। दोनों के बीच 118 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद मोहम्मद आलम अपने परिचित जोड़ीदार वैभव सूर्यवंशी का साथ दिया और 105 रन जोड़े।

IMG 20230728 WA0094 01

वैभव सूर्यवंशी 151 रन की पारी खेल कर आउट हुए। इसके बाद के बल्लेबाज अनिमेष कुमार, तौफिक और हिमांशु नागर विकेट पर ज्यादा देर नहीं टिक पाये पर अपना डेव्यू मैच खेल रहे हर्ष राज ने मोहम्मद आलम का साथ दिया। इस बीच मोहम्मद आलम ने छक्का के सहारे अपना शतक 147 गेंदों में पूरा किया। हर्ष राज ने 85 गेंदों में 18 रन बनाये। अनिमेष कुमार 16, तौफिक 3 और हिमांशु नागर 2 रन, चंदन कुमार 38 बना कर आउट हुए। मोहम्मद आलम 205 गेंदों में 14 चौका व 9 छक्का की मदद से 157 रन बना कर खुंटा गाड़ रखा है। झारखंड की ओर से प्रिंस मिश्रा ने 90 रन देकर 1, वरुण ए सिंह ने 88 रन देकर 1, अभिषेक ने 82 रन देकर 3, तानिष ने 76 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

IMG 20230324 WA0187 01

IMG 20230701 WA0080

Samastipur Town 01

IMG 20231110 WA0063 01

IMG 20231101 WA0035 01

IMG 20230818 WA0018 02

20201015 075150