समस्तीपुर के रहने वाले दंपती को मुजफ्फरपुर में ट्रक ने रौंदा, स्कूटी से गांव लौट रहे थे पति-पत्नी, मौत के बाद मचा कोहराम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघरा गांव निवासी एक दंपत्ति की मौत ट्रक के रौंदने से हो गई। घटना रविवार को मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी इंडा पेट्रोल पंप के निकट की है। मृतक दिघरा गांव के कुंदन शर्मा उर्फ मिंटू शर्मा एवं उनकी पत्नी अल्पना शर्मा बताये गये हैं। कुंदन शर्मा वर्तमान में वर्षो से मुजफ्फरपुर रामदयालु में परिवार सहित रहते थे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इधर सूचना मिलने पर गांव से काफी लोग घटना स्थल की ओर रवाना हो गये। मिली जानकारी के अनुसार कुंदन शर्मा रविवार की सुबह अपनी स्कूटी से पत्नी समेत पैतृक गांव दिघरा आ रहे थे। इस दौरान ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। ग्रामीणों की मानें तो घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
ग्रामीणों की मानें तो शव को अंतिम दर्शन के लिए मुजफ्फरपुर स्थित आवास पर रखा गया हैै। सोमवार को पैतृक गांव लाकर दाह-संस्कार किये जाने की संभावना जताई गई हैै। बहरहाल घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा है। ग्रामीणों की मानें तो कुंदन शर्मा के पिता डॉ.राजनायण शर्मा वर्षो पूर्व यूपी सरकार में चिकित्सक बताये गये हैं।