समस्तीपुर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर चला टिकट चेकिंग अभियान, बेटिकट यात्रियों से वसूला गया साढ़े 20 लाख रुपये जुर्माना
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर मंडल में शुरू किए गए टिकट जांच अभियान पखवाड़ा के पहले दिन बेटिकट व बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने के आरोप में 3072 लोगों को पकड़ने के साथ 20 लाख से अधिक रुपये जुर्माना के रूप में वसूल किया गया। विदित को समस्तीपुर रेल मंडल में शुक्रवार को टिकट जांच पखवाड़ा किया गया।
इस दौरान समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, रक्सौल, नरकटियागंज, बापूधाम मोतिहारी जयनगर एवं सीतामढ़ी स्टेशन पर टिकट जांच अभियान चलाया गया। जांच अभियान में 200 से अधिक टिकट कर्मियों एवं आरपीएफ के जवानों को लगाया गया था। जांच टीम ने टीमो प्लेटफॉर्म एवं विभिन्न मेल/एक्स्प्रेस ट्रेन में बिना टिकट/बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने के आरोप में 3072 लोगो को पकड़ 20,66,905 रुपये जुर्माना वसूला।