समस्तीपुर :- शादी समारोह के दौरान शराब पीने एवं पिलाने वाले के विरुद्ध उत्पाद विभाग की टीम ने अब जांच व छापेमारी शुरु कर दी है। इस कड़ी में उत्पाद विभाग की टीम बीते रात शहरी क्षेत्र के अलावे रोसड़ा, पटोरी व दलसिंहसराय क्षेत्र में भी दर्जन भर से अधिक विवाह भवन, होटल, वैंक्वेट हॉल में जांच पड़ताल व छापेमारी की। हालांकि पहले दिन आयोजन स्थलों पर हुई जांच पड़ताल में उत्पाद विभाग को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने इन आयोजन स्थलों पर शराब बंदी कानून से संबंधित पोस्टर को भी चस्पाया। साथ ही होटल, विवाह भवन, बैंक्वेट हॉल के संचालक व प्रबंधक को हिदायत देते हुए कहा कि अगर किसी भी समारोह या अन्य दिनों में शराब पीते या शराब पीए अवस्था में किसी की भी गिरफ्तारी होती है, तो स्थल को सील किया जाएगा। साथ ही इसके मालिक एवं समारोह के आयोजक के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज की गयी।
उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि जिले के सभी होटलों, विवाह भवन, वैंक्वेट हॉल संचालक को सूचित किया गया है। इसके बावजूद अगर कोई भी व्यक्ति नशे की हालत में या शराब पीते गिरफ्तार होता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत होटल, विवाह भवन को सील करने के साथ ही प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी। इसके तहत ताजपुर रोड एवं मोहनपुर रोड के अलावे पटोरी, दलसिंहसराय व पटोरी में छापेमारी की गयी है। बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार की रात कई विवाह स्थल पर अचानक उत्पाद विभाग की एक साथ कई टीम के पहुंचते ही दहशत का माहौल देखा गया।
इस दौरान टीम ने लोगों को शराब बंदी कानून की जानकारी देते हुए नशापान नहीं करने की अपील की। साथ ही पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि समारोह के दौरान आए दिन नशे में हंगामा करने की भी सूचना सोशल मीडिया पर फैलती है। इस पर शिकंजा करने के लिए लगातार छापेमारी और सर्च ऑपरेशन चलाया जाएगा। इसके लिए समस्तीपुर, पटोरी दलसिंहसराय एवं रोसरा में विशेष टीम का गठन किया गया है। इस टीम का मुख्य कार्य विवाह स्थलों एवं और आयोजन स्थलों पर निगरानी करना है।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े आरजेडी प्रमुख लालू यादव और उनके परिवार पर…
बिहार में अब बिजली का बिल हर महीने बदल सकता है। BERC ने बिजली कंपनियों…
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…