समस्तीपुर नगर भवन में एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का किया गया आयोजन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार राज्य विधि सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार नगर भवन में दीप प्रज्वलित कर समस्तीपुर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधि सेवा प्राधिकार समस्तीपुर मनोज कुमार के द्वारा एक दिवसीय विधिक सेवा शिविर का उद्घाटन किया गया। एकदिवसीय शिविर में कन्या उत्थान योजना, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण योजना, सामाजिक कल्याण योजना, राशन कार्ड निर्माण संबंधी योजना, श्रम कार्ड निर्माण योजना, आधार कार्ड निर्माण योजना, बृद्धा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, वरिष्ठ नागरिक कल्याण योजना, भिक्षावृत्ति मुक्ति योजना से संबंधित जानकारी दी गई एवं कार्ड भी बनाया गया।
शिविर में आयुष्मान कार्ड 137, श्रम कार्ड 68, विधवा पेंशन 18, वृद्धा पेंशन 07, दिव्यांग का पंजीकरण 05, जॉब कार्ड 02, राशन कार्ड 450, आधार कार्ड 88 ट्रांसजेंडर का पंजीकरण 03, गरीब और असहाय 778 व्यक्तियों द्वारा एकदिवसीय शिविर का लाभ प्राप्त किया गया।
इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधि सेवा प्राधिकार अध्यक्ष मनोज कुमार, जिला विधि प्राधिकार के सचिव स्वाति सिंंह, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पवन झा, 6 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कैलाश जोशी, मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी, न्यायिक दंडाधिकारी सृष्टि मांगलिक, उप विकास आयुक्त अखिलेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन समेत सैकड़ों की संख्या महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे।