समस्तीपुर: ट्रेन से गिरकर घायल हुए यात्री की PMCH में मौत, धक्का देने के आरोप मामले में TTE निलंबित
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर-बरौनी रेल खंड के उजियारपुर स्टेशन के पास ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हुए रेल यात्री ने पीएमसीएच में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। परिजनों ने टीटीई पर यात्री को ट्रेन से धक्का देने का आरोप लगाया था। वहीं दूसरी ओर रेलवे की ओर से उक्त टीटीई पर कार्रवाई की गई है। समस्तीपुर रेल मंडल के रक्सौल बेस के टीटीई राजकुमार साह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है वहीं मामले की जांच का निर्देश भी रेलवे की ओर से दिया गया है।
मृतक की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली थाना क्षेत्र के भटहा के महेश प्रसाद कुशवाहा के पुत्र नवल प्रसाद के रूप में हुई है। वह पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली से केरल जा रहा था। उनके सहयात्रियों ने आरोप लगाया था की टिकट जांच के दौरान टीटीई के द्वारा उसे उजियारपुर स्टेशन के पास रविवार को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया गया था। जिससे वह ट्रेन की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के लिए उसे उजियारपुर पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। पीएमसीएच में इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।