विद्यापतिनगर BRC परिसर में BEO को सम्मान पूर्वक दी गई विदाई
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/विद्यापतिनगर [पदमाकर सिंह लाला] :- प्रखंड के बीआरसी परिसर में शनिवार को विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक रमेश रजक ने की। संचालन शिक्षक अनंत कुमार राय ने किया। मौके पर उपस्थित लोगों ने बीईईओ शबनम कुमारी को पाग, चादर, अंगवस्त्र, उपहार व बुके देकर विदाई दी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए दलसिंहसराय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नजीब अनवर ने कहा कि विदाई एक ऐसा शब्द है, जो जिसे सुनते ही लोगों के दिलों में करूणा भर जाती है। परंतु नियम के आगे सभी वे बस हैं। हर कोई को एक दिन आना है और इसी तरह जाना है। बीईओ साहब अपने व्यवहार के कारण यहां जितने भी दिन रहे, सभी के दिलों में बसे रहे। किसी के साथ कभी भेदभाव नहीं करते देखे गए। हमेशा शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में लगे रहे।
बीडीओ महताब अंसारी ने कहा कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिक्षा के क्षेत्र में अपना बहुमूल्य समय देकर सींचने का काम किया है। वे एक मिलनसार, अनुशासन पसंद, सभी शिक्षकों एवं बच्चों को अनुशासन में रखकर सभी के साथ एक तरह व्यवहार करते रहे। इनकी कमी हम सबों को खलेगी। इनके व्यवहार एवं कर्मठता से सभी प्रभावित थे। एक कुशल प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं।
सरकार द्वारा चलाये जा रहे किसी कार्य में शिथिलता नहीं बरती और हर कार्य को धैर्यपूर्वक निर्वहन किया। इन्होंने प्रखंड में शैक्षणिक माहौल बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। बीईईओ शबनम कुमारी ने कहा कि यहां के लोगों और शिक्षकों का जो स्नेह व प्यार मुझे मिला है, उसे आजीवन नहीं भूला पाऊंगी। मौके पर एसएचओ फिरोज आलम,शिक्षक कुमार रंजन, राम नरेश प्रसाद, अभिनव कुमार, राजकुमार झा, हेमंत कुमार प्रसाद, विद्यापति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊ बाजिदपुर दक्षिण के प्रभारी प्राचार्य अमित भूषण, सुनील कुमार सिंह, मोहन पासवान आदि मौजूद रहे।