गुटखा विज्ञापन करके अजय देवगन, अक्षय कुमार और शाहरुख खान मुसीबत में फंसते हुए नजर आ रहे हैं. केंद्र सरकार ने तीनों कलाकारों को नोटिस जारी किया है. केंद्र सरकार ने एक अवमानना याचिका का जवाब देते हुए इलाहाबाद कोर्ट को बताया कि अक्षय, शाहरुख और अजय को गुटखे के विज्ञापन के मामले में पहले ही नोटिस भेजा जा चुका है. इस मामले पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई हुई. केंद्र सरकार के वकील ने बेंच को बताया कि इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.
वकील ने अन्य याचिका को खारिज करने की भी मांग की. वहीं, कोर्ट ने इस मामले पर अगली सुनवाई 9 मई, 2024 के लिए तय कर दी है. इसके अलावा, केंद्र के वकील ने कोर्ट को ये भी बताया कि अमिताभ बच्चन ने एक गुटखा कंपनी के साथ अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म होने के बाद अपना विज्ञापन प्रसारित करने के लिए कंपनी को कानूनी नोटिस भेजा था.
तीनों सेलेब्स के खिलाफ दायर की गई याचिका
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, जस्टिस राजेश सिंह चौहान की बेंच ने पहले केंद्र सरकार को याचिकाकर्ता की चिंताओं का समाधान करने का निर्देश दिया. याचिकाकर्ता ने इन कलाकारों और गुटखा कंपनियों को सपोर्ट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आग्रह किया था. याचिकाकर्ता ने दावा किया है कि अभ्यावेदन देने के बावजूद सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की.
कोर्ट के आदेश केंद्र सरकार ने भेजा था नोटिस
इसके बाद ही, अवमानना याचिका के जवाब में हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार के कैबिनेट सचिव को नोटिस जारी किया. डिप्टी सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडे ने शुक्रवार को हाईकोर्ट में बताया कि केंद्र ने अक्षय कुमार, शाहरुख खान और अजय देवगन को कारण बताओ नोटिस भेजा है. इस पर उनका जवाब आना बाकी है.
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…