समस्तीपुर पुलिस ने एक ट्रक और बस पर लदे 1 हजार 330 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो कारोबारी को किया गिरफ्तार
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर/हसनपुर : सूबे में शराबबंदी के बाबजूद इस अवैध कारोबार से जुड़े कारोबारी नए साल के जश्न को लेकर कोई कसर नही छोड़ रहे है, वहीं पुलिस भी इनके मंसूबों पर पानी फेरने में कोई कसर नही छोड़ रही है। ऐसे में समस्तीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है जहां पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रक और एक बस पर लदे लगभग 1 हजार 330 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है।
हसनपुर थाना क्षेत्र में भारी मात्रा में विदेशी शराब आने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रामपुर चौक के पास से एक ट्रक पर लदे लगभग 1 हजार 200 लीटर और दूधपुरा के पास से एक बस से लगभग 130 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। इस दौरान पुलिस ने दो कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस इन गिरफ्तार कारोबारी से पूछताछ के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।