सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है। समस्तीपुर मंडल से इसका प्रस्ताव भेजा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल अब इस पर मुहर लगाएंगे।
उसके बाद रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद बंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। इसके लिए सीतामढ़ी, जयनगर, दरभंगा, सस्तीपुर स्टेशन पर जांच किया गया है।
सीतामढ़ी से लेकर समस्तीपुर तक रेल किनारे से सारे अतिक्रमण को खाली कराने को कहा गया है, ताकि वंदे भरत ट्रेन चलाने के दौरान रास्ते में किसी प्रकार का व्यावधान उत्पन्न नहीं हो सके।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक खबर में यह बताया जा रहा है कि यह ट्रेन मात्र छह घंटे में दिल्ली की यात्रा पूरी कराएगी। अभी दिल्ली जाने के लिए 22 से 24 घंटे ट्रेन में बिताना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर महज 6 घंटे में वंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी से नई दिल्ली कैसे पहुंच जाएगी। इसको लेकर हमने समस्तीपुर रेलमंडल के अधिकारियों से जानना चाहा तो उन्होंने कहा अभी तक यह संभव नहीं है। अधिकारी ने बताया कि सीतामढ़ी से दिल्ली हम 6 घंटे में पहुंच जाएंगे ऐसा मुझे नहीं लगता। हमारी ट्रेनों की जो स्पीड है उसमें ये संभव नही है। अगर बुलेट ट्रेन भी चलती है तो सीतामढ़ी से नई दिल्ली की दूरी 6 घंटे में नहीं पूरी हो पाएगी।
रेलवे द्वारा देशभर में अगले साल मार्च 2024 तक लगभग 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने की योजना है। लगभग दो सौ किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती है। पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को 15 फरवरी 2019 को दिल्ली-वाराणसी रुट पर चलाई गई थी।
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े पटना में आंदोलित छात्रों से मिलने शनिवार की…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- सिंघिया थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह को…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/पटोरी :- पटोरी के एक युवक द्वारा इंस्टाग्राम…