समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

चुनाव आयोग ने तेलंगाना के DGP को ही कर दिया सस्पेंड, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी से मिलकर दी थी बधाई

तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के बीच चुनाव आयोग ने बड़ा कदम उठाया है। हैदराबाद में तेलंगाना कांग्रेस के चीफ रेवंत रेड्डी से मिलकर उन्हें बधाई देने वाले डीजीपी अंजनी कुमार को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने यह कार्रवाई मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट को तोड़ने के चलते की है।

तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार, पुलिस नोडल ऑफिसर संजय जैन और एक अन्य ने हैदरबाद में तेलंगाना कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी से आज दिन में मुलाकात की थी। इस दौरान, डीजीपी ने रेड्डी को फूलों का गुलदस्ता भी सौंपा था और बधाई दी।

IMG 20231027 WA0021

अब सूत्रों ने रविवार शाम को जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता और प्रासंगिक आचरण नियमों के उल्लंघन के लिए तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक अंजनी कुमार को निलंबित कर दिया है।

IMG 20231130 WA0066IMG 20230604 105636 460

बता दें कि चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे रविवार को आ रहे हैं। इसमें से तीन- मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बड़ी जीत हुई है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बन रही है। रविवार शाम साढ़े पांच बजे तक कांग्रेस को 64 सीटों पर बढ़त हासिल थी, जिसमें से उसने 27 पर जीत हासिल कर ली है, जबकि 37 सीटों पर वह आगे चल रही है। वहीं, बीआरएस 39 सीटों पर आगे है। इसमें से 13 वह जीत चुकी है, जबकि 26 पर बढ़त बनाए हुए है। एआईएमआईम सात सीटों पर आगे है, जबकि बीजेपी आठ सीटों पर आगे चल रही है।

IMG 20231110 WA0063 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230701 WA0080IMG 20231101 WA0035 01Samastipur Town 01IMG 20230818 WA0018 02