समस्तीपुर शहर के चर्चित व्यवसायी से बदमाशों ने फोन कर मांगी 20 लाख की रंगदारी, कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
व्हाट्सएप पर हमसे जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के एक व्यवसायी से बदमाशों ने 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी। इसको लेकर व्यवसायी दीपक मोदी के द्वारा नगर थाना में आवेदन दिया गया है। बताया गया कि पीड़ित व्यवसायी का शहर में कपड़े का शोरूम है।
पुलिस को दिए अपने आवेदन में पीड़ित व्यवसायी बताया है कि मोबाइल पर फोन कर बदमाशों ने उनसे 20 लाख की रंगदारी की मांग की थी। रंगदारी के लिए बदमाशों ने उन्हें कई बार फोन किया और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई।
मोबाइल नंबर को ट्रेस कर पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई थी। वहीं बदमाशों के द्वारा रंगदारी मांगे जाने के बाद से व्यवसायी का परिवार दहशत में है। हालांकि मामले की सूचना मिलते ही समस्तीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फोन कर रंगदारी मांगने वाले कई संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
वहीं इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्य ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी के द्वारा मामले के संबंध में आवेदन दिया गया है। सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी। कुछ संदिग्धों को विरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा।