आज 27 साल बाद पटना में क्रिकेट का बड़ा मुकाबला, अजिंक्य रहाणे की मुंबई टीम को टक्कर देगी बिहार की टीम
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
करीब दो दशक के बाद आज शुक्रवार को एक बार फिर से राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में चौके-छक्के की बरसात होने वाली है। इससे अंधकार में डूबा बिहार क्रिकेट का भविष्य फिर रौशन होगा। बेहतर क्रिकेट की तलाश में युवा दूसरे राज्यों में पलायन करने को मजबूर नहीं होंगे। यह संभव तब हुआ जब बिहार को रणजी के एलीट ग्रुप में जगह मिली और इंटरनेशनल खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की मुंबई टीम बिहार में खेलने के लिए पहुंची।
फिलहाल पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मुम्बई और बिहार के बीच रणजी का मुकाबला खेला जाएगा। इस स्टेडियम में साल 1996 में वर्ल्ड कप मुकाबला हो चुका है। करीब 27 साल बाद अब यहां फिर से इंटरनेशनल खिलाड़ी पहुंच रहे हैं। इस मुकाबले के लिए चुनी गई बिहार टीम में पटना जिले का दबदबा है। 15 सदस्यीय बिहार टीम में सात खिलाड़ी पटना जिले के रहने वाले हैं। इसके अलावा गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, गोपालगंज, औरंगाबाद, नालंदा, मोतीहारी के भी खिलाड़ी शामिल हैं।
समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी हैं टीम में शामिल :
बिहार रणजी की टीम में समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी भी शामिल है। वह ताजपुर प्रखंड अंतर्गत मोतीपुर निवासी उमेश प्रसाद सिंह के पौत्र एवं क्रिकेटर संजीव सूर्यवंशी के पुत्र हैं।
रणजी ट्राॅफी खेलने मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे टीम के साथ पहुंचे पटना, बिहार की टीम में समस्तीपुर के वैभव सूर्यवंशी भी…#Samastipur #Patna #RanjiTrophy pic.twitter.com/dcjQISi75C
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 3, 2024
बिहार की टीम :
आशुतोष अमन (कप्तान), सकीबुल गनी, बिपिन सौरभ, बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, वैभव सूर्यवंशी, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, रिषभ राज, नवाज खान, विपुल कृष्णा, आकाश राज, बलजीत सिंह बिहारी, श्रमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह.
मुंबई की टीम :
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), सरफराज खान, शिवम दुबे, सुवेद पारकर, शम्स मुलानी, हार्दिक तमोरे (विकेटकीपर), प्रसाद पवार (विकेटकीपर), जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, तनुष कोटियन , तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, अथर्व अंकोलेकर.