समस्तीपुर Town

नजर हर खबर पर…

NationalNEWS

‘UP में 3 पाकिस्तान बनाने की नींव डाल रहे मोदी-योगी’: निश्चलानंद सरस्वती का बड़ा बयान, कहा- चुनाव के कारण हो रहा अयोध्या राम मंदिर कार्यक्रम, नहीं जाऊंगा

जगन्नाथपुरी मठ के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती इन दोनों रायपुर प्रवास पर हैं. राजधानी रायपुर में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ जमकर नाराजगी जाहिर की है. शंकराचार्य ने कहा कि “अयोध्या में 22 जनवरी को जो आयोजन हो रहा है वह चुनाव के चलते किया जा रहा है. मंदिर बनने में अभी डेढ़ साल से ज्यादा का समय लगेगा. ऐसे में इतनी जल्दबाजी क्यों, यह आप समझ सकते हैं आगे चुनाव है. इसलिए जल्दबाजी की जा रही है. इसलिए मैं इस कार्यक्रम में नहीं जाऊंगा.” शंकराचार्य ने यह बातें रावांभाठा स्थित अपने आश्रम में कही. इतना ही नही शंकराचार्य निश्चलानंद ने उत्तर प्रदेश में तीसरे पाकिस्तान की नींव भी डालने की बात कही.

शंकराचार्य ने कहा कि जो भौतिकवादी होते हैं, वह केवल वर्तमान की दृष्टि रखते हैं. मैंने भविष्य की दृष्टि से हस्ताक्षर नहीं किया. इतने साल बाद रामलला प्रतिष्ठित हो रहे हैं. बहुत अच्छी बात है. बरसों से उलझा हुआ काम संभल रहा है, लेकिन शास्त्रीय विधि से उनकी प्रतिष्ठा नहीं होगी यह तो सिद्ध हो गया. इस बीच शंकराचार्य ने अयोध्या में आयोजित रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में न जाने की बात भी कही.

IMG 20231027 WA0021

यूपी में बनेंगे तीन पाकिस्तान:

आगे शंकराचार्य ने कहा कि मोदी और योगी यूपी में तीन पाकिस्तान बनाने की नींव डाल रहे हैं. भारत में एशियाई स्तर की मस्जिद पहले से है और अब अयोध्या में 5 एकड़ भूमि में विश्व स्तर की भव्य मस्जिद बनाने का काम होगा. मथुरा और काशी में भी ऐसा ही होगा. अभी मोदी और योगी तो खुश हो रहे हैं, लेकिन कालांतर में मोदी और योगी 3 नए पाकिस्तान बनाने की नींव डाल रहे हैं.

IMG 20240101 WA0037 01

IMG 20230604 105636 460

शंकराचार्य ने कहा कि लोगों को पहले श्रमजीवी बुद्धिजीवी के आधार पर बांटा गया. अब जातियों के आधार पर बांटा जा रहा है. बीजेपी के शासनकाल में हिंदुओं को क्रिश्चियन बनाने का प्रकल्प चल रहा है. नेता जनता को ठगने का काम कर रहे हैं.

IMG 20230701 WA0080IMG 20230728 WA0094 01IMG 20230324 WA0187 01IMG 20240103 WA0099 01IMG 20231110 WA0063 01IMG 20231207 WA0065 01IMG 20230818 WA0018 02