Samastipur

‘न झुकूंगा, न किसी से डरूंगा’, हाजीपुर में चिराग पासवान के शक्ति प्रदर्शन ने बढ़ाई चाचा पारस की टेंशन!

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े

हाजीपुर शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद चिराग पासवान ने एक बार फिर से हाजीपुर सीट पर अपनी पार्टी की दावेदारी को मजबूती के साथ रखा. कड़ाके की ठंड के बावजूद पार्टी कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे स्टेडियम को देखकर वे काफी गदगद दिखे. महासभा में उन्होंने कहा कि बड़ी-बड़ी ताकतों ने चिराग पासवान पासवान को तोड़ने व राजनीतिक रूप से खत्म करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी, लेकिन वे शेर के बेटे हैं, वे न तो झुकेंगे और न ही टूटेंगे. कहा कि उन्हें कमजोर करने के लिए उनके परिवार व पार्टी को तोड़ा गया. उन्हें बंगले से बाहर किया गया. उनके सामान को फेंकवा दिया गया. इसके बावजूद वे नहीं टूटे.

चिराग ने कहा कि उनका कसूर सिर्फ इतना है कि उन्होंने बिहार में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, रोगजार, विकास की रोशनी से दूर लोगों के विकास तथा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के लिए अपनी आवाज बुलंद की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को मामूली मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए हजार किलोमीटर का सफर करना पड़ता है. यहां के बच्चों व युवाओं को अच्छी पढ़ाई के लिए दूसरे प्रदेश में जाना पड़ता है.

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद से पिछले 75 सालों से महागठबंधन के घटक दल ही बिहार में सत्ता में रहे, इसके बाद भी आज बिहार को पिछड़ा राज्य कहा जाता है. इस स्थिति के लिए सिर्फ और सिर्फ यहां सत्ता में रही राजनीतिक पार्टियों व मुख्यमंत्री की नीयत जिम्मेदार है.

पार्टी के उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जीताने का लिया वादा

संकल्प महासभा में चिराग पासवान ने कहा कि देश-दुनिया में हाजीपुर से रामविलास पासवान और रामविलास पासवान से हाजीपुर की पहचान जुड़ी है. वे अपने पिता के अधूरे सपनों को पूरा करने आये हैं. कहा कि जब उनके परिवार व पार्टी को तोड़ा गया, पिता का साया सिर से उठ गया, तो यहां की जनता ने उन्हें अपने बेटे की तरह आशीर्वाद दिया. उन्हीं के आशीर्वाद से वे आगे बढ़ रहे हैं.

उन्होंने महासभा में जुटी भीड़ से लोकसभा चुनाव में लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार को रिकॉर्ड मतों से जीताने का वादा लिया. कहा कि आपने दो-दो बार उनके पिता रामविलास पासवान को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाकर उनका नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया था. इस बार अपने प्यार व आशीर्वाद से नया रिकॉर्ड बनायें. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता एक बार उन्हें मौका दे, वे बिहार को विकसित राज्य बनाकर दिखा देंगे.

कड़ाके की सर्दी के बावजूद जुटी रही भीड़

अक्षयवट राय स्टेडियम में आयोजित संकल्प महासभा में कड़ाके की सर्दी के बावजूद भारी भीड़ जुटी हुई थी. पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ से पूरा स्टेडियम पैक हो गया था. स्टेडियम में कहीं पांव रखने तक की जगह नहीं थी. काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता स्टेडियम के बाहर भी मौजूद थे. करीब तीन बजे चिराग अपनी मां रीना पासवान के साथ सभास्थल पर पहुंचे.

पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के चित्र पर पुष्पांजलि के बाद उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुकुट व तलवार देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने की.

हाजीपुर से लोजपा आर का ही उम्मीदवार लड़ेगा लोस चुनाव: चिराग :

वहीं, इससे पहले सोमवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा था कि मंगलवार को बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट संकल्प महासभा का भव्य आयोजन होगा. उन्होंने कहा था कि हाजीपुर से मेरा रिश्ता राजनीतिक नहीं रहा है. जब मैं राजनीति नहीं जानता था, तब से पापा की अंगुली पकड़कर हाजीपुर जाया करता था. सोशल मीडिया अकाउंट से अपनों के बीच, अपनों से बातें करने जा रहा हूं. इस दौरान उनकी बातें सुनी जायेंगी और अपनी बात रखी जायेगी. कहा कि एनडीए गठबंधन से लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का प्रत्याशी ही हाजीपुर से चुनाव लड़ेगा.

Avinash Roy

Recent Posts

2020 में पीक हो गया, अब नीचे ही जाएंगे; तेजस्वी के अलविदा यात्रा बयान पर संजय झा का पलटवार, बता दी औकात?

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…

12 घंटे ago

इस पद के लिए BPSC को नहीं मिला एक भी योग्य उम्मीदवार, वापस लेनी पड़ी वैकेंसी

बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…

12 घंटे ago

एनडीए में कोई भ्रम नहीं, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बोले- आगे भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव होगा

NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…

14 घंटे ago

अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, RJD विधायक मुकेश रौशन की फिसली जुबान

RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…

18 घंटे ago

डबल म’र्डर कांड के दौरान एक मात्र जिंदा बचे प्रॉपर्टी डीलर के मित्र सुधीर मधान को ले गयी पुलिस, पूछताछ जारी

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े   समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…

18 घंटे ago

समस्तीपुर में प्रोपर्टी डीलिंग के कारोबार में र’क्तरंजित का रहा है इतिहास, ढाई वर्ष पहले भी हुई थी गुड्डू सिंह की ह’त्या

यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े  समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…

19 घंटे ago