ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा में सीबीसीएस के तहत सेमेस्टर सिस्टम पर आधारित स्नातक के प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2023-27) की प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा 20 जनवरी से शुरू हो रही है। परीक्षा विभाग ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ. आनंद मोहन मिश्रा ने बताया कि मेजर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक होगी।
वहीं, माइनर विषयों की प्रायोगिक परीक्षा 23 से 25 जनवरी तक तथा मल्टी डिसिप्लीनरी विषयों की परीक्षा 27 व 28 जनवरी को आयोजित की जाएगी। डॉ. मिश्रा ने बताया कि छात्र-छात्राएं प्रायोगिक परीक्षा अपने-अपने कॉलेज (गृह केंद्र) में ही देंगे। हालांकि जिन कॉलेजों में प्रायोगिक विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वैसे विषयों के लिए जिलावार केंद्र निर्धारित किए गए हैं। इसके लिए चार जिलों में छह केंद्र बनाए गए हैं।
दरभंगा में एमएलएसएम कॉलेज व मधुबनी में आरके कॉलेज को प्रायोगिक परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। वहीं, बेगूसराय में जीडी कॉलेज व एसके महिला कॉलेज तथा समस्तीपुर में आरएनएआर कॉलेज व वीमेंस कॉलेज को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। जिस विषय में परीक्षार्थी की संख्या 20 या उससे अधिक होगी, उस विषय के परीक्षार्थी अपने कॉलेज में ही प्रायोगिक परीक्षा देंगे।
प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया गया है कि जिन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 20 से कम है, वे संबंधित परीक्षार्थी को जिलावार बनाए गए केंद्रीकृत परीक्षा केंद्र की जानकारी ससमय उपलब्ध करायेंगे। प्रायोगिक परीक्षा के लिए बाह्य परीक्षकों की नियुक्ति संबंधित प्रधानाचार्य अपने स्तर से करेंगे। वहीं, प्रायोगिक व मौखिकी परीक्षा का अंक पूर्व की भांति विवि स्तर पर तैयार पोर्टल के माध्यम से ही ऑनलाइन भेजे जाएंगे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…