मोरंग देश अगरबत्ती के नये उत्पाद ‘मकर संक्रांति’ एवं ‘बसंत पंचमी’ का शुभारंभ
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- मोरंग देश अगरबत्ती के नये उत्पाद ‘मकर संक्रांति’ एवं ‘बसंत पंचमी’ के शुभारंभ समारोह का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रिय प्रबंधक समीर कुमार साईं के द्वारा किया गया है। इस समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक पी. के सिंह, प्रतिष्ठित व्यवसाई निर्मल केडिया एवं सुनील अग्रवाल शामिल हुए।
इस अवसर पर मोरंगदेश अगरबत्ती के अमरदीप कुमार एवं मेजर सुमन मजुमदार ने अपने नये उत्पाद के बारे में जानकारी दिया कि पहली बार ‘मकर संक्रांति’ एवं ‘बसंत पंचमी’ के पर्व के नाम पर इस उत्पाद को बनाया गया जो काफी खुशबूदार एवं आकर्षक है। इस दौरान उनके द्वारा जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह का भी आभार व्यक्त किया गया। वहीं समारोह में शामिल सभी अतिथियों के साथ इस व्यसाय से जुड़े लोगों एवं उपभोक्ताओं का आभार व्यक्त किया। समारोह में मोरंगदेश अगरबत्ती की सम्पूर्ण टीम जिसमें यूनिट हेड धीरेन्द्र प्रसाद कर्ण, दिलिप कुमार, मुकेश कुमार, विकेश कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे।
मोरंग अगरबत्ती की कहानी :