ना JDU ना RJD… तो किस पार्टी के खाते में जाएगी समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा सीट?
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार में अभी तक इंडिया गठबंधन सीटों पर बंटवारा नहीं कर सका है। हालांकि, तमाम घटक दलों ने अपनी-अपनी सीटों पर दावेदारी करनी शुरू कर दी है। वाम दल इसमें सबसे ज्यादा आगे हैं। सीपीआई जहां पहले ही बेगूसराय, मधुबनी और बांका सीट पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी है। वहीं अब सीपीएम ने समस्तीपुर, उजियारपुर, महाराजगंज व खगड़िया लोकसभा सीट पर दावेदारी ठोक दी है।
सीपीएम पार्टी (CPM) के विधायक दल नेता व विभूतिपुर विधायक अजय कुमार (Ajay Kumar) ने शुक्रवार को कहा कि आगामी चुनाव में समस्तीपुर व उजियारपुर सीट से पार्टी का उम्मीदवार खड़ा होगा। उन्होंने मतदाताओं से सीपीएम उम्मीदवार को जिताने की भी अपील की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार और पीएम मोदी को निशाने पर लिया।
अजय कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में केंद्र सरकार बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बनाए संविधान को खत्म कर मनुवादी और आरएसएस की नीति से तैयार संविधान को देश में थोपना चाहती है। उन्होंने आगे कहा कि देश में भाजपा सरकार को हटाने के लिए इंडिया गठबंधन बना है। उन्होंने इस गठबंधन को जिताने की अपील की।
तेजस्वी से मिले माकपा नेता, 4 सीटों पर दावेदारी :
माकपा ने इंडिया गठबंधन में सीटों की दावेदारी तेज कर दी है। इससे पहले गुरुवार को माकपा प्रतिनिधिमंडल ने तेजस्वी से मुलाकात कर चार सीटों पर दावा ठोका। राज्य सचिव ललन चौधरी के नेतृत्व में विधायक अजय कुमार, विधायक डॉ. सत्येन्द्र यादव प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। माकपा ने उजियारपुर, महाराजगंज, समस्तीपुर और खगड़िया सीट की मांग की है। उधर माकपा महासचिव सीताराम येचुरी ने भी उप-मुख्यमंत्री से फोन पर बात की। वहीं इसको लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि सभी घटक दल साथ बैठकर मीटिंग करेगी। वहीं सीट तय होगी। उधर समस्तीपुर से लोकसभा सीट के लिये कांग्रेस भी तैयारी में है। बहरहाल समस्तीपुर और उजियारपुर लोकसभा सीट किस दल के हिस्से में जाएगी यह तो समय ही तय करेगा।