पटना की तर्ज पर दलसिंहसराय में बलान नदी किनारे बनेगा मरीन ड्राइव, आज से शुरू होगा सर्वे
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- पटना मरीन ड्राइव की तर्ज पर दलसिंहसराय में भी बलान नदी किनारे मरीन ड्राइव का निर्माण कार्य होगा। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या-1 और 3 के चकमार्तुजा स्थित काली मंदिर से लेकर गोलाघाट होते बलान नदी पुल होते हुए भटगामा वार्ड संख्या-27 तक बलान नदी के किनारे से बांध बनाकर बाय-पास सड़क (मैरीन ड्राईव) के निर्माण कार्य किया जायेगा।
मरीन ड्राइव निर्माण कार्य को लेकर बुधवार से ग्लोबल आर्चर कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग एलएलपी नवी मुंबई की कंपनी सर्वे कराने का कार्य शुरू करेगी। जानकारी देते हुए सभापति आभा सुरेका ने बताया कि मरीन ड्राइव निर्माण को लेकर जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी को भी निर्देशित किया गया है।
मरीन ड्राइव निर्माण होने से जहां शहर की खूबसूरती में चार चांद लगेगा। वहीं लोगों को शहर में लगने वाली जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इतना ही नही सर्व कार्य कंपनी के निर्देशक सरोज कुमार नायक जो दलसिंहसराय के ही मूल निवासी हैं के द्वारा निःशुल्क करने की सहमति दी गयी है।