आवश्यक सूचना: समस्तीपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस कार्य को लेकर सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बाधित रहेगी बिजली
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- विद्युत ग्रिड उपकेन्द्र समस्तीपुर में शीतकालीन मेंटेनेंस का कार्य सोमवार की सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इस कारण कई 33 हजार फीडरों यथा ई हाउस, पूसा, कल्याणपुर, सिरसिया, कर्पूरीग्राम, जितवारपुर आदि की विद्युत आपूर्ति उक्त समय में ग्रिड से ही बाधित रहेगी। फलस्वरूप इन फीडरों से संबंधित क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति उक्त समयावधि में बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल समस्तीपुर (शहरी) के सहायक विद्युत अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि इस दौरान समस्तीपुर शहर में भी विद्युत आपूर्ति वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए 11 केवी फीडरों को बारी-बारी से (Rotation) काट-काट कर की जाएगी। उपभोक्ताओं से उन्होंने अनुरोध किया है कि बिजली संबंधित कार्य 10 बजे तक निपटा ले।