समस्तीपुर: थानाध्यक्षों पर अनुसाशनिक कार्रवाई एवं चौकिदारों को निलंबन मुक्त करने की मांग लेकर चौकिदारों का धरना-प्रदर्शन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- बिहार राज्य दफादार चौकिदार पंचायत के जिला इकाई समस्तीपुर के द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने बस पड़ाव पर गुरुवार को धरना दिया गया। एक दिवसीय धरना के माध्यम से चौकिदारों को अपने-अपने बीट पर की कार्य करने की मांग जोरशोर से उठायी गयी। साथ ही आदेश का पालन नहीं करने वाले थानाध्यक्षों पर अनुसाशनिक कार्रवाई करने एवं ढाई वर्षों से निलंबित चौकिदारों को निलंबन मुक्त करने सहित पांच सूत्री मांग के समर्थन में धरना दिया गया।
बस पड़ाव में आयोजित एक दिवसीय धरना की अध्यक्षता सचिव डॉ. संत सिंह ने की। वक्ताओं ने कहा कि पिछले ढाई वर्षों से सदर अनुमंडल के नौ चौकीदारों को निलंबित रखा गया है। जिसके कारण उसके समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी नियमों के अनुसार चौकिदारों को अपने-अपने बीट में ही कार्य करना है। लेकिन थानाध्यक्षों के द्वारा चौकिदारों से थाना रिजर्व ड्यूटी, आवास ड्यूटी, कैदी स्कार्ट, बैंक ड्यूटी, रोड ड्यूटी आदि लिया जाता है। ऐसे थानाध्यक्षों पर अनुसाशनिक कार्रवाई करने की मांग उठायी गयी।
प्रमुख मांगों में सदर अनुमंडल के नौ निलंबित चौकिदारों को निलंबन मुक्त करने, दफादारों व चौकिदारों को एसीपी का लाभ देने, स्वैच्छिक सेवानिवृत चौकिदारों के आश्रितों को नौकरी देने, सेवानिवृत चौकिदार दफादार को सेवांत लाभ ससमय उपलब्ध कराने आदि मांग शामिल है। मौके पर जिलाध्यक्ष सतीश कुमार, जिला मंत्री राम प्रमोद महाराज, जिला उपाध्यक्ष अरुण पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।