समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- दिवंगत कम्युनिस्ट नेता सुरेन्द्र प्रसाद यादव के 12वीं स्मृति में तीन दिवसीय महिला फुटवाॅल टूर्नामेंट के तीसरे दिन का मैच रविवार को ‘वूमेन सॉकर दलसिंहसराय’ और ‘डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय’ के बीच खेला गया। मैच शुरू होने से पहले राज्य सचिव ललन सिंह , पूर्व राज्य सचिव अवधेश कुमार, विभूतिपुर विधायक अजय कुमार, सीटू नेता मनोज कुमार गुप्ता, जिला मंत्री रामश्रय महतो, एडवा नेत्री नीलम देवी, अंचल मंत्री सचिव विधान चंद्र, पुर्व आइसा प्रदेश उपाध्याक्ष सुनील कुमार, AISF जिला अध्यक्ष सुधीर कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता उत्सव जयसवाल समेत अन्य ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुरुआत किया।
मैच में रेफरी की भूमिका में मुन्ना मुस्ताक, गोविंद कुमार और संदीप कुमार थे। खेल की शुरुआत में ‘गोल डायमण्ड क्लब दलसिंहसराय’ ने ‘वूमेन सॉकर दलसिंहसराय’ पर पहला गोल 10 नम्बर की जर्सी गंगा द्वारा किया गया। इसके बाद दूसरा गोल 16 नम्बर की जर्सी में सानिया के द्वारा किया गया।
जबाब में ‘वूमेन शॉकर एकेडमी’ के 6 नम्बर की जर्सी में समन ने गोल किया। मैच के इस मुकाबले में ‘डायमण्ड क्लब’ ने ‘वूमेन शॉकर एकेडमी’ को 2-1 से पराजित किया। मैच में एडवा राज्य नेत्री नीलम देवी, अरविंद केजरीवाल, कुन्दन पासवान, अर्जुन राय, जमील अख्तर, रविशंकर कुमार, गोविंद यादव, विशाल कश्यप, कैलाश राय, नवनीत कुमार, लालू कुमार, अरविंद राय, रविशंकर कुमार, इस्लाम, दयानन्द रजक, रामसेवक राय, अखिलेश राय, अरविंद साह, नवल कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…