समस्तीपुर :- जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने पंचायती राज पदाधिकारी को राज्य की रैकिंग में समस्तीपुर जिले का 11वें स्थान से पांचवे स्थान के अंदर लाने के लिए हर स्तर पर पहल करने का आदेश दिया। डीएम सोमवार को पंचायती राज विभाग की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की कलेक्ट्रेट के सभागार में समीक्षा कर रहे थे। इसके अलावा उन्होंने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को भी अपने अपने प्रखंड की रैंकिंग 100 के अंदर लाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि इसमें शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि की उपलब्धता के समीक्षा में डीएम को बताया गया कि हसनपुर, विद्यापतिनगर, विभूतिनगर व ताजपुर में पंचायत सरकार भवन के लिए शत प्रतिशत भूमि उपलब्ध है।
जिले के कुल 346 पंचायत सरकार भवन में से केवल 65 पंचायत सरकार भवन के लिए जमीन उपलब्ध कराना शेष रह गया है। इस पर डीएम ने सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को एक सप्ताह के अंदर काम से काम 50 प्रतिशत जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का आदेश दिया।
कहा कि किसी भी परिस्थिति में 32 से ज्यादा भूमि उपलब्ध कराने के लिए शेष नहीं रहना चाहिए। इसके लिए राजस्व अधिकारी व अंचल अधिकारी से संपर्क स्थापित कर जमीन खोजने का निर्देश दिया। बैठक में डीएम ने ई पंचायत बिहार अकाउंट मैप्ड विद पीएफएमएस की समीक्षा की। इसमें पाया कि 346 पंचायतों में से 11 अभी लंबित है। डीएम ने इसे शून्य करने का निर्देश दिया।
बैठक में डीएम ने अपने-अपने संबंधित प्रखंडों में सप्ताह में दो दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग व एक दिन भौतिक रूप से पंचायत सचिव एवं पंचायती राज विभाग के अन्य संविदा कर्मियों के साथ नियमित रूप से बैठक करने और बैठक की कार्यवाही भेजने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी विष्णुदेव मंडल भी उपस्थित थे।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र…
सरकार स्पैम कॉल रोकने के लिए कड़े कदम उठा रही है। टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- जिला कांग्रेस कमिटी समस्तीपुर के तत्वधान…
केंद्र सरकार ने शिक्षा व्यवस्था में एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है. शिक्षा मंत्रालय…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/ताजपुर :- अंचल कार्यालय में दाखिल- खारिज, परिमार्जन,…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर/दलसिंहसराय :- भारत की जनवादी नौजवान सभा अंचल…