समस्तीपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव में पूर्व उप-सरपंच राजकुमार सिंह एवं उसके बड़े भाई सुखलेन सिंह को बदमाशों द्वारा गोली मारकर जख्मी करने के मामले की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर डीआईयू की टीम को घटनास्थल पर भेज जांच कराई है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है। पुलिस को कुछ सुराग भी मिला है। जल्द ही मामले का उद्भेदन कर दिया जाएगा।
बता दें कि दो दिनों पूर्व सोमवार की शाम घर के बाहर ही बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व उप-सरपंच और उनके भाई को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जिसका इलाज मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। जख्मी पूर्व उप-सरपंच की स्थिति गंभीर बनी हुई है, वहीं भाई की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर बताई गई है। वहीं पूर्व उप-सरपंच को आईसीयू में उन्हें रखा गया है। बताया गया है कि उन्हें अभी होश नहीं आया है। उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
ग्रामीणों के अनुसार वर्ष 2018 में पूर्व उप-सरपंच राजकुमार सिंह पर दो बार फायरिंग की घटना हो चुकी थी। तब वे बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने संभावना जतायी कि घटना का कारण पुराना विवाद भी हो सकता है। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं लदौरा चौक से लेकर जनता चौक के बीच जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरा को भी पुलिस के द्वारा खंगाला गया है। कुछ संदिग्धों को चिन्हित भी किया गया है।
सीएम नीतीश कुमार आज सोमवार से प्रगति यात्रा पर निकल गए हैं। इसको लेकर सीएम…
हम एनडीए के साथ थे। एनडीए ने हमारे साथ नाइंसाफी की। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता के…
दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में अब तक कड़ाके की ठंड…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- महिला कॉलेज की पूर्व विभागाध्यक्ष महान…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर : भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने…