पूर्व उप-सरपंच की पत्नी के आवेदन पर कल्याणपुर पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर/कल्याणपुर :- समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लदौरा गांव में पूर्व उप-सरपंच व उनके भाई को गोली मार जख्मी करने के मामले में तीसरे दिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज है। पूर्व उप-सरपंच की पत्नी के आवेदन पर दर्ज की गयी प्राथमिकी में अज्ञात बदमाशों को आरोपी बनाया गया है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच की गति बढ़ा दी है। जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। मिल रही जानकारी के अनुसार पुलिस एक संदिग्ध को हिरासत में भी लिया है जिससे पूछताछ जारी है।
बता दें कि कल्याणपुर थाना के लदौरा गांव के वार्ड संख्या-7 में सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने घर के बाहर ही पूर्व उप-सरपंच राजकुमार सिंह व उनके बड़े भाई सुखलेन सिंह को गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था। इसके बाद दोनों भाई को बेहतर उपचार के लिए मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।