समस्तीपुर :- बिहार पुलिस ने राज्य के 43 अपराधियों के खिलाफ 1 से 3 लाख रुपये तक के ईनाम की घोषणा की है। इनमें 9 अपराधियों पर 3-3 लाख के ईनाम घोषित किए गए हैं। लिस्ट में समस्तीपुर जिले के 10 अपराधकर्मी शामिल हैं जिनपर कुल 18 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है। दो पर तीन-तीन लाख, चार पर दो-दो लाख व अन्य चार पर एक-एक लाख के ईनाम की घोषणा की गई है। सभी इनामी अपराधकर्मी लंबे समय से फरार हैं और विभिन्न जिलों की पुलिस उन्हें तलाश रही है। इनामी अपराधियों या नक्सलियों पर 2 से लेकर 44 कांडों में शामिल होने का आरोप है।
इन अपराधियों को कोई भी पुलिसकर्मी गिरफ्तार करेगा या कोई भी सामान्य नागरिक इनके संबंध में सूचना देकर गिरफ्तारी में सहयोग करेगा तो उसे इनाम की राशि दी जाएगी। इनाम की राशि दो सालों तक लागू रहेगी। बिहार पुलिस के टोल फ्री नंबर पर 144324 पर इनकी सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकता है।
पुलिस मुख्यालय द्वारा संबंधित पुलिस रेंज के डीआईजी, आईजी एवं एसपी की अनुशंसा पर इनामों की घोषणा की गई है। मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में सबसे ज्यादा 10 इनामी समस्तीपुर जिले से हैं। इसके बाद मुंगेर के 9, पटना के 6, गया के चार, सीतामढ़ी एवं वैशाली के तीन-तीन, जमुई एवं मुजफ्फरपुर के दो-दो जबकि जहानाबाद, सुपौल और सारण के एक-एक अपराधी शामिल हैं।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…