समस्तीपुर नगर, मुफस्सिल व उजियारपुर थाना अध्यक्षों पर गिरी कोर्ट की गाज, लगाया गया आर्थिक जुर्माना भी…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं करने पर जिले के तीन थाना अध्यक्षों पर कोर्ट की गाज गिरी है। नगर थाना, मुफस्सिल थाना व उजियारपुर थाना अध्यक्ष पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी किशोर कुणाल ने एक-एक हजार रुपये का आर्थिक जुर्माना लगाया है। न्यायालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने उजियारपुर थाना व मुफस्सिल थाना अध्यक्ष से जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले के आरोपी की मौत हो जाने के संबंध में रिपोर्ट देने का आदेश दिया था। लेकिन दोनों थाना अध्यक्ष ने कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया।
इसके बाद उन्होंने मामले की सुनवाई के क्रम में पुन: एसपी के माध्यम से दोनों थाना अध्यक्ष को रिपोर्ट देने का आदेश दिया, लेकिन इस पर भी थाना अध्यक्षों की निष्क्रियता बरकरार रही। जिसके बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दोनों पर आर्थिक जुर्माना लगाने के साथ कोर्ट के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का कड़़ा निर्देश दिया।
इससे पूर्व मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने नगर थाना क्षेत्र में तीन लाख रुपये लूट के मामले में थाना अध्यक्ष से प्रतिवेदन की मांग की थी, लेकिन उन्होंने भी कोर्ट के आदेश का अनुपालन नहीं किया, जिससे नगर थाना अध्यक्ष पर भी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया। बताया गया है कि कोर्ट के आदेश के बावजूद रिपोर्ट नहीं देने के कारण मामले की सुनवाई लंबित है।