आपको झकझोर देगी यह खबर; समस्तीपुर में नशे की हालत में नाबालिग बेटी से दरिंदगी करता था पिता, चली गई जान तो बोरा में बंद कर फेंका
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- समस्तीपुर में पांच जनवरी को खानपुर थाना क्षेत्र में झाड़ी से एक बच्ची की लाश मिली थी। इस मामले में गुरुवार शाम पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि बच्ची का रेप हुआ था। इस कारण उसके निचले अंग में काफी रक्तस्राव हुआ था। यही उसकी मौत का भी कारण बना। पुलिस ने यह भी बताया कि इस हैवानियत को उसके नशेड़ी पिता ने ही अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपी पिता और लाश ठिकाने लगाने वाले एक अन्य परिजन (किशोर) को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी संजय पांडे ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पिछले दिनों बच्ची की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने बच्ची की मां पर ही कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे। इसके बाद पुलिस ने बच्चों की मां को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान उसने पूरी घटना की जानकारी दी थी। एएसपी ने बताया कि महिला ने पुलिस के समक्ष बताया था कि इस दिल दहला देने वाली वारदात को उसके पिता ने ही अंजाम दिया है। वह नशे में था। मामला उजागर न हो, इसके लिए उसके शव को बोरी में बांधकर झाड़ी में फेंक दिया था।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने किया था शव जब्त
यहां बता दें कि बच्ची की लाश मिलने के बाद ग्रामीणों ने बच्ची की मां पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी थी। बाद में पुलिस ने शव को जब्त किया था और सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम में इस बात का खुलासा हुआ था कि बच्ची के साथ रेप की घटना हुई है और इस दौरान इंटरनल बिल्डिंग के कारण उसकी मौत हुई है।
पिता ने कबूल किया है अपना अपराध
एएसपी संजय पांडे ने बताया कि पुलिस ने बच्ची के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान उसने अपना अपराध स्वीकार किया है। अब उसे जेल भेजा जा रहा है। पूछताछ के दौरान उसने पूरी घटना के बारे में जानकारी दी है। इसमें सहयोगी बने इसके ही एक परिवार के किशोर को भी हिरासत में लिया गया है। एएसपी संजय पांडे ने बताया कि इस मामले में बच्चों की मां के बयान पर पिता पर ही प्राथमिक दर्ज कर ली गई है।
यहां देखें वीडियो :