उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकण्ठ में पिंक रूम का हुआ उद्घाटन
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े
समस्तीपुर :- माहवारी एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। इसको लेकर हमारा समाज विभिन्न पूर्वाग्रह से ग्रसित है जो बालिकाओं एवं स्त्रियों के मानसिक विकास में बाधक है। विद्यालय में पिंक रूम की स्थापना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। उक्त बातें शहर के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकण्ठ में पिंक रूम के उद्घाटन समारोह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करते हुए शिक्षाविद एवं समाजसेवी रंजीत निर्गुणी ने कही।
विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुए शहर की जानी मानी स्त्री रोग विशेषज्ञा डॉ. कनुप्रिया मिश्रा ने माहवारी के महत्व तथा इस दौरान उचित स्वास्थ्य प्रबंधन पर विस्तार से प्रकाश डाला। बताते चलें कि समाजसेवी रंजीत निर्गुणी के प्रयास एवं भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक सिडबी के सौजन्य से उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकण्ठ में सैनेटरी पैड वेंडिंग मशीन तथा उपयोग में लाये गए नैपकीन के उचित निपटान हेतु इलेक्ट्रिक इंसीनरेटर का अधिष्ठापन किया गया है।
समस्तीपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय लगुनियाँ सूर्यकण्ठ में पिंक रूम का हुआ उद्घाटन।#Samastipur #Pinkroom #Laguniya pic.twitter.com/iQ7octi4Tc
— Samastipur Town (@samastipurtown) January 31, 2024
प्रधानाध्यापक सौरभ कुमार ने कहा कि विद्यालय में अध्ययनरत किशोरी छात्राओं के माहवारी स्वास्थ्य प्रबन्धन की दृष्टि से विद्यालय में चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो कार्यक्रम विगत चार वर्षों से चलाया जा रहा है, पिंक रूम की स्थापना उस मुहिम को और अधिक संबलित करेगी। विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष एवं नगर निगम वार्ड संख्या 37 के पार्षद शिव शम्भू कुमार एवं भूमिदाता सदस्य दिनेश कुमार शर्मा ने कहा कि श्री निर्गुणी के प्रयास एवं सिडबी महाप्रबंधक अनुभा प्रसाद के सौजन्य से किये गए इस अनूठे पहल के लिए विद्यालय परिवार सहित पूरा गाँव सदा उनका आभारी रहेगा। कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालन विद्यालय के मीना मंच की छात्राओं ने किया। मौके पर शिक्षिका संगीता, रेखा, प्रतिभा, सुषमा, फरहत, शिक्षक सत्येंद्र एवं चंदन के अलावा सैकड़ों बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित थे।