समस्तीपुर :- शहर के बूढ़ी गंडक नदी पुल पर शनिवार को सरेआम हुई युवक की हत्या मामले में पुलिसिया जांच तेज कर दी गई है। एसपी विनय तिवारी ने हत्याकांड के खुलासे को लेकर टीम का गठन भी कर दिया है। दिन-दहाड़े हुई हत्या के बाद से शहर में पुलिसिया व्यवस्था को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। इधर, सरेराह हुई युवक की हत्या मामले में मृतक के नाना के बयान पर मथुरापुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की है। जिसमें राजीव राय सहित चार लोगों को आरोपित किया गया है।
इधर ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी शुरु कर दी है। मथुरापुर पुलिस ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव सहित अन्य ठिकाने पर छापेमारी की। लेकिन कोई भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका, सभी घर छोड़कर फरार है। इधर ओपी अध्यक्ष मो. खुशबुद्दीन ने गोविंदपुर गांव पहुंचकर मृतक के नाना राधेश्याम मंडल से भी घटना के सबंध में पूछताछ की।
बतादें कि मृतक युवक शनिवार को अपने नाना के साथ कोर्ट में गवाही देने जा रहा था। इसी दौरान दो अपराधियों ने उसे घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी। जिसके कारण सोनू की मौत हो गयी। हालांकि उसे स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक युवक का भी अपराधिक इतिहास रहा है। एक हत्याकांड मामले में वह कुछ महीनों पूर्व ही जेल से वापस आया था।
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर राजनीति जारी…
बिहार लोकसेवा आयोग की नजर में बिहार में नौकरी और बेरोजगार दोनों है, लेकिन योग्य…
NDA गठबंधन बिहार में अगला चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा या नहींं?…
RJD के महुआ विधायक मुकेश रौशन की जुबान फिसल गई। RJD MLA मुकेश रौशन शहर…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- शनिवार की दोपहर प्रॉपर्टी डीलर व…
यहां क्लिक कर हमसे व्हाट्सएप पर जुड़े समस्तीपुर :- अर्से बाद जमीन कारोबार को लेकर…